मजदूरों की मांगों पर कंपनी प्रबंधन ने 10 दिनों की ली मोहलत
स्थित रूंगटा स्टील प्लांटत्रिपक्षीय वार्ता फोटो9 एसकेएल 3 – वार्ता करते भाजपा नेता गणेश महाली व अन्य.प्रतिनिधि, सरायकेलाराजनगर प्रखंड के चालियामा स्थित रूंगटा स्टील प्लांट में मजदूरों के वेतन बढ़ाने को लेकर स्थानीय श्रम कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में विभाग की ओर से श्रम अधीक्षक रवींद्र्र प्रसाद सिंह, कंपनी प्रबंधन के जीएम रॉबिन […]
स्थित रूंगटा स्टील प्लांटत्रिपक्षीय वार्ता फोटो9 एसकेएल 3 – वार्ता करते भाजपा नेता गणेश महाली व अन्य.प्रतिनिधि, सरायकेलाराजनगर प्रखंड के चालियामा स्थित रूंगटा स्टील प्लांट में मजदूरों के वेतन बढ़ाने को लेकर स्थानीय श्रम कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में विभाग की ओर से श्रम अधीक्षक रवींद्र्र प्रसाद सिंह, कंपनी प्रबंधन के जीएम रॉबिन बनर्जी, पर्सनल अजय चौधरी, बीके सिंह, आनंद शर्मा, पीएन शर्मा उपस्थित थे. वहीं मजदूरों की ओर से भाजपा नेता गणेश महाली, कुबेर षाड़ंगी, मेघनाथ मार्डी सहित अन्य मजदूर उपस्थित थे. त्रिपक्षीय वार्ता में कहा गया कि कंपनी द्वारा अपने स्थायी मजदूरों को वर्तमान में मात्र 4,600 रुपये वेतनमान देती है. उसमें बढ़ोतरी कर 15,000 रुपये करने व अन्य भत्ते देने की मांग रखी. इस पर कंपनी प्रबंधन द्वारा मजदूरों की मांगों पर 10 दिनों की मोहलत ली और मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. मौके पर कई मजदूर उपस्थित थे.