सुरू सिंचाई योजना के विस्थापितों के पुर्नवास की मांग
– दशरथ गागराई ने विस के शून्य काल में उठाया मामलासंवाददाता, खरसावांखरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सोमवार को विस में सुरु सिंचाई योजना के विस्थापितों की समस्याओं को रखा. श्री गागराई ने शून्य काल में सरकार का ध्यान आत्कृष्ट कराते हुए कहा कि सुरू सिंचाई योजना के बनने से खरसावां प्रखंड के तीन गांव लखनडीह, […]
– दशरथ गागराई ने विस के शून्य काल में उठाया मामलासंवाददाता, खरसावांखरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सोमवार को विस में सुरु सिंचाई योजना के विस्थापितों की समस्याओं को रखा. श्री गागराई ने शून्य काल में सरकार का ध्यान आत्कृष्ट कराते हुए कहा कि सुरू सिंचाई योजना के बनने से खरसावां प्रखंड के तीन गांव लखनडीह, चैतनपुर व रेयाडदा पूरी तरह से डूब क्षेत्र में आ जायेंगे. उन्होंने इन गांवों के लोगों का पुनर्वास करने के साथ-साथ वर्तमान के बाजार मूल्य के अनुसार मुआवजा का भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को इन तीन गांवों के लोगों की समस्या पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा तीन साल के भीतर सुरू सिंचाई योजना को पूरा करने की घोषणा का भी स्वागत किया है.