तामोलिया बालू घाटों की नीलामी 2 करोड़ 26 लाख में हुई

चांडिल : चांडिल प्रखंड के तामोलिया और चिलगू पंचायत के बालू घाटों की सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में नीलामी की गयी़. तामोलिया के तीन और चिलगू पंचायत के एक बालू घाट की नीलामी कुल दो करोड़ 73 लाख 21 हजार रुपये में हुई. जानकारी के अनुसार सोमवार को चांडिल प्रखंड मुख्यालय में तामोलिया पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 3:53 AM

चांडिल : चांडिल प्रखंड के तामोलिया और चिलगू पंचायत के बालू घाटों की सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में नीलामी की गयी़. तामोलिया के तीन और चिलगू पंचायत के एक बालू घाट की नीलामी कुल दो करोड़ 73 लाख 21 हजार रुपये में हुई.

जानकारी के अनुसार सोमवार को चांडिल प्रखंड मुख्यालय में तामोलिया पंचायत के डोबो, गौरी व पुडीसिली और चिलगू पंचायत के भादूडीह बालू घाट की नीलामी हुई. तामोलिया पंचायत के बालू घाटों की नीलामी कुल दो करोड़ 26 लाख रुपये में की गयी़ घाटों को सुभाष चंद्र बोस ने लिया़ इसके लिए नीलामी में कुल आठ लोगों ने भाग लिया. जिनमें तरुण कुमार दे, शमीम अख्तर, अजय कुमार त्रिपाठी, सुभाष चंद्र बोस, वरुण कुमार दे, संजय कुमार कुंडू, लाल मोहन महतो और देवराम महतो शामिल हैं.

दूसरी ओर चिलगू पंचायत के भादूडीह घाट को ओम प्रकाश लायक ने कुल 47 लाख 21 हजार बोली लगा कर हासिल किया़ नीलामी में ओम प्रकाश लायक के अलावा तरुण कुमार दे और सुभाष चंद्र बोस ने भाग लिया़ नीलामी में जिला सहायक खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा, खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप भगत, अंचल अधिकारी अनंत कुमार, प्रमुख, उप प्रमुख, कई मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, विवेकानंद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version