profilePicture

शादी समारोह में शामिल होने दुगनी पहुंचे सीएम

खरसावां : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को खरसावां विस क्षेत्र के दुगनी में एक विवाह समारोह में शामिल हुए. श्री दास दोपहर 1.47 बजे दुगनी स्थित हेलीपैड में पहुंचे. यहां जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके पश्चात जिला के उपायुक्त चंद्रशेखर, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, एसडीओ संजीव कुमार बेसरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:11 AM
खरसावां : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को खरसावां विस क्षेत्र के दुगनी में एक विवाह समारोह में शामिल हुए. श्री दास दोपहर 1.47 बजे दुगनी स्थित हेलीपैड में पहुंचे. यहां जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसके पश्चात जिला के उपायुक्त चंद्रशेखर, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, एसडीओ संजीव कुमार बेसरा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं के साथ-साथ स्थानीय नेताओं ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया. भाजपा के प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, सरायकेला के राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव, राजा सिंहदेव, रामनाथ महतो समेत कई भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसके पश्चात मुख्यमंत्री दुगनी में 10 मिनट के लिए समाजसेवी चंद्रू कैवर्त की द्वितीय पुत्री सरस्वती कैवर्त की शादी में शामिल हुए.
फिर हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गये. मुख्यमंत्री के संक्षिप्त दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. हेलीपैड मैदान में पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के सर्वागीण विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है. बजट की घोषणाएं पूरी करेंगे. विकास योजनाएं धरातल पर उतारी जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version