वन विभाग की जमीन से घर नहीं हटाने का आग्रह
सरायकेला. आदित्यपुर क्षेत्र के जेएमटी क्षेत्र व विद्युत नगर में रह रहे लोगों को वन विभाग द्वारा जमीन खाली करने के निर्देश पर वहां के लोगों ने जिला वन कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. साथ ही डीएफओ से उक्त जमीन पर बने घर को नहीं हटाने का आग्रह किया. इस अवसर पर लोगों ने कहा […]
सरायकेला. आदित्यपुर क्षेत्र के जेएमटी क्षेत्र व विद्युत नगर में रह रहे लोगों को वन विभाग द्वारा जमीन खाली करने के निर्देश पर वहां के लोगों ने जिला वन कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. साथ ही डीएफओ से उक्त जमीन पर बने घर को नहीं हटाने का आग्रह किया. इस अवसर पर लोगों ने कहा कि उक्त क्षेत्र में विगत 30 वर्ष से लोग रह रहे हैं अगर हटा दिये गये तो बेघर हो जायेंगे. इसलिए वहां बसे लोगों को नहीं उजाड़ा जाये. अतिक्रमण खाली नहीं करने के आग्रह को लेकर विगत मंगलवार को भी लोग डीएफओ कार्यालय पहुंचे थे और किसी भी हाल में नहीं उजाड़ने का आग्रह किया था. इस अवसर पर यमुना देवी, सूर्या देवी के अलावा अन्य महिलाएं शामिल थी.