खरसावां में ममता वाहन सेवा बंद
/र10 केएसएन 4 : बैठक में उपस्थित वाहन मालिकसंवाददाता, खरसावां खरसावां में मंगलवार से ममता वाहन सेवा बंद हो गयी है. वाहन मालिकों ने ममता वाहन के लिए अब अपनी गाड़ी नहीं देने का निर्णय किया है. उक्त जानकारी खरसावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व जिला के सिविल सर्जन को भी दे दी गयी है. […]
/र10 केएसएन 4 : बैठक में उपस्थित वाहन मालिकसंवाददाता, खरसावां खरसावां में मंगलवार से ममता वाहन सेवा बंद हो गयी है. वाहन मालिकों ने ममता वाहन के लिए अब अपनी गाड़ी नहीं देने का निर्णय किया है. उक्त जानकारी खरसावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व जिला के सिविल सर्जन को भी दे दी गयी है. सरकार द्वारा ममता वाहन का नया किराया ढ़ाई सौ रुपये तय किया गया है. इससे वाहन मालिक नाराज है. वाहन मालिकों ने बैठक कर कहा कि पहले छह किमी से अधिक दूरी होने पर नौ रुपये प्रति किमी के दर से उन्हें पैसा मिलता था. परंतु अब अधिक दूरी जाने पर भी सिर्फ ढ़ाई सौ रुपया भुगतान किया जा रहा है. नये दर से वाहन चलाने पर नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकार की ओर से यह निर्णय दो मार्च से लागू किया गया है. सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए प्रखंड़ के सभी 17 वाहन मालिकों ने ममता वाहन के लिए अपनी गाड़ी नहीं देने का निर्णय लिया है. बैठक में मुख्य रुप से चंदन साहू, सोमा सोय, राजेंद्र महतो, ललित महतो, शैलेस सिंह, जगन महतो, शिवानंद महतो, चंदन कुमार, अश्विनी प्रधान समेत अन्य वाहन मालिक मौजूद थे.