मजदूरों की मांगों पर त्रिपक्षीय वार्ता रही बेनतिजा
/रफोटो13एसकेएल3व4-श्रम कार्यालय के बहार मजदूर व वार्ता करते प्रतिनिधि, सरायकेला राजगनर के चालियामा स्थित रुंगटा स्टील कंपनी के अस्थायी मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर श्रम कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न हुई. त्रिपक्षीय वार्ता में श्रम अधीक्षक रविंद्र प्रसाद सिंह, कंपनी पक्ष से कंपनी प्रबंधन के जीएम रॉबिन बनर्जी, पर्सनल अजय चौधरी, बीके सिंह,आनंद शर्मा, […]
/रफोटो13एसकेएल3व4-श्रम कार्यालय के बहार मजदूर व वार्ता करते प्रतिनिधि, सरायकेला राजगनर के चालियामा स्थित रुंगटा स्टील कंपनी के अस्थायी मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर श्रम कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न हुई. त्रिपक्षीय वार्ता में श्रम अधीक्षक रविंद्र प्रसाद सिंह, कंपनी पक्ष से कंपनी प्रबंधन के जीएम रॉबिन बनर्जी, पर्सनल अजय चौधरी, बीके सिंह,आनंद शर्मा, पीएन शर्मा एवं मजदूरों की और से भाजपा नेता गणेश महाली, मेघराय मार्डी उपस्थित थे. बैठक में मजदूरों ने विभिन्न मांग जैसे कंपनी में कार्यरत अस्थायी मजदूरों को स्थायी किया जाये, मजदूरों की सालाना वेतन वृद्धि की जाये, प्रत्येक माह साइकिल भत्ता देने, पीएफ काटने सहित अन्य मांगें रखी. जिस पर कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों की मांगों को मानने से इनकार कर दिया. बैठक बेनतिजा रही और निर्णय लिया गया कि अगली बैठक चार अप्रैल को होगी. मौके पर दर्जनों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे. बैठक के पश्चात भाजपा नेता गणेश महाली ने कहा कि रुंगटा कंपनी में मजदूरों की जो मांगें हैं, वह जायज है. इन मांगों को कंपनी प्रबंधन को मानना पड़ेगा अन्यथा जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा.