कुचाई व दलभंगा में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित

/र14 केएसएन 3 : सिविक एक्शन प्रोग्राम में पहुंची महिलाएं संवाददाता, कुचाई कुचाई के कारालोर, तोडांगडीह, रीचीडीह व छोटाबांडी में सीआरपीएफ की 196 जी कंपनी की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों के बीच समानों का वितरण किया गया. सहायक कमांडेंट जीतेंद्र गोस्वामी ने लोगों के बीच मच्छरदानी, बाल्टी, रेडियो, गमछा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:02 PM

/र14 केएसएन 3 : सिविक एक्शन प्रोग्राम में पहुंची महिलाएं संवाददाता, कुचाई कुचाई के कारालोर, तोडांगडीह, रीचीडीह व छोटाबांडी में सीआरपीएफ की 196 जी कंपनी की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों के बीच समानों का वितरण किया गया. सहायक कमांडेंट जीतेंद्र गोस्वामी ने लोगों के बीच मच्छरदानी, बाल्टी, रेडियो, गमछा, धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया. दूसरी ओर दलभंगा में भी सीआरपीएफ की 196 सी कंपनी की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर सहायक कमांडेंट संजय कुमार ने सिगीदा, सोसोकेरा, बिजार, चोपोडीह, धुनाडीह, बारुहातु के जरूरतमंद लोगों के बीच समानों का वितरण किया. मौके पर दलभंगा ओपी प्रभारी सुखदेव सोरेन, राजेंद्र सिंह मुंडा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version