स्टेटीक सुपरवाइजरों ने की स्कूलों का निरीक्षण
भोजन की गुणवत्ता की हुई जांच – जांच के पश्चात जांच प्रतिवेदन संबंधित बीडीओ को सौंपा गया संवाददाता, खरसावां खरसावां व कुचाई में शनिवार को विभिन्न सरकारी व प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया गया. एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने जन वितरण प्रणाली के दुकानों के लिए प्रतिनियुक्त किये गये प्रत्येक स्टेटीक सुपरवाइजर को दो-दो […]
भोजन की गुणवत्ता की हुई जांच – जांच के पश्चात जांच प्रतिवेदन संबंधित बीडीओ को सौंपा गया संवाददाता, खरसावां खरसावां व कुचाई में शनिवार को विभिन्न सरकारी व प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया गया. एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने जन वितरण प्रणाली के दुकानों के लिए प्रतिनियुक्त किये गये प्रत्येक स्टेटीक सुपरवाइजर को दो-दो स्कूलों का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया था. निरीक्षण के दौरान शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति व अनुपस्थिति का कारण समेत, विद्यालय में कुल स्वीकृत पद व रिक्त पद, मध्याह्न भोजन के भंडार पंजी में खाद्यान्न की स्थिति तथा वास्तविक रुप से उपलब्ध खाद्यान्न की स्थिति, मध्याह्न भोजन मद में उपलब्ध करायी गयी राशि तथा तैयार किये गये भोजन, भोजन की गुणवत्ता, किचन सेड़ की स्थिति व वर्तन की उपलब्धता, बाल पंजी की स्थिति, नि:शुल्क पोषाण वितरण की स्थिति, पुस्तक वितरण की स्थिति व एनीमिया की गोली की उपलब्धता पर जांच की गयी. जांच के पश्चात जांच प्रतिवेदन संबंधित बीडीओ को सौंपा गया.