कांग्रेस का जिला मुख्यालय में घेराव19 को
/रफोटो14एसकेेल1- जानकारी देते जिलाध्यक्षप्रतिनिधि, सरायकेला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 19 मार्च गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घेराव प्रदर्शन किया जायेगा. जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसान भाग लेंगे. यह जानकारी जिलाध्यक्ष देबु चटर्जी ने दी. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने जनविरोधी नीति जैसे भू अधिग्रहण बिल, […]
/रफोटो14एसकेेल1- जानकारी देते जिलाध्यक्षप्रतिनिधि, सरायकेला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 19 मार्च गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घेराव प्रदर्शन किया जायेगा. जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसान भाग लेंगे. यह जानकारी जिलाध्यक्ष देबु चटर्जी ने दी. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने जनविरोधी नीति जैसे भू अधिग्रहण बिल, पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि करने सहित अन्य जनविरोधी नीति लागू कर रखी है. जिसके खिलाफ पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय में घेराव कार्यक्रम आहूत की गयी है. घेराव कार्यक्रम ग्यारह बजे से शुरू होगी. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रभारी मनोनीत किये गये है. जिसमें खरसावां, कुचाई व सरायकेला प्रखंड के लिए छोटराय किस्कू , राजनगर में डोमन महतो, आदित्यपुर में सुरेश धारी, चांडिल में राजू चौधरी, बेबी जायसवाल, ईचागढ़ में हिकिम चंद्र महतो, माधव सिंह मानकी, नीमडीह में सुकदेव महतो, लालमोहन महतो को प्रभारी मनोनीत किया गया है. मौके पर जिलाउपाध्यक्ष छोटराय किस्कू, राणा सिंह,सुरेश धारी भी उपस्थित थे.