खरसावां-कुचाई में मना चावल दिवस
संवाददाता, खरसावां खरसावां व कुचाई में शनिवार को चावल दिवस मनाया गया. प्रत्येक माह की 15 व 25 तारीख को सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों में चावल दिवस मनाया जाता है. 15 मार्च रविवार होने के कारण शनिवार 14 मार्च को ही चावल दिवस मनाया गया. बीपीएल कार्ड धारियों में एक रुपये की दर […]
संवाददाता, खरसावां खरसावां व कुचाई में शनिवार को चावल दिवस मनाया गया. प्रत्येक माह की 15 व 25 तारीख को सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों में चावल दिवस मनाया जाता है. 15 मार्च रविवार होने के कारण शनिवार 14 मार्च को ही चावल दिवस मनाया गया. बीपीएल कार्ड धारियों में एक रुपये की दर से 35 किलो चावल का वितरण किया गया. वितरण कार्य पर पूर्ण निगरानी एवं पारदर्शिता बरतने के लिए प्रत्येक दुकान पर एक स्टेटीक सुपरवाइजर व जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. खरसावां व कुचाई में चावल दिवस पर बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला. खरसावां बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चावल दिवस को पूर्ण निगरानी व पारदर्शिता के साथ पूरा किया गया.