राष्ट्रीय लोक अदालत में बीस हजार मामलों का हुआ निष्पादन
सरायकेला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में 20044 मामलों का निष्पादन करते हुए 1,70,74,491 रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया. लोक अदालत में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो कासिम उपस्थित थे. मामलों के निष्पादन हेतु एक बेंच का भी गठन […]
सरायकेला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में 20044 मामलों का निष्पादन करते हुए 1,70,74,491 रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया. लोक अदालत में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो कासिम उपस्थित थे. मामलों के निष्पादन हेतु एक बेंच का भी गठन किया गया था. जिन मामलों का निष्पादन किया गया, उनमें भू राजस्व से संबंधित 733 मामलों का निष्पादन करते हुए 36066 रुपये की वसूली की गयी. निबंधन के 197 मामलों का निष्पादन किया गया. भू अधिग्रहण के आठ मामलों का निष्पादन करते हुए 249452 रुपये का मुआवजा दिया गया. परिवहन के 102 मामलों का निष्पादन करते हुए 1,72,431 रुपये की वसूली की गयी. मनरेगा के 18751 मामलों का निष्पादन करते हुए कामगार मजदूरों को 16583132 रुपये दिया गया. नीलाम पत्र वाद में एक मामलों का निष्पादन करते हुए 33500 रुपये की वसूली की गयी. वाणिज्य कर विभाग के 253 मामलों का निष्पादन किया गया.