ग्राम सभा ने किया जिलिंगगोड़ा-बंतानगर पुल निर्माण का विरोध
ग्राम सभा ने किया जिलिंगगोड़ा-बंतानगर पुल निर्माण का विरोधगम्हरिया. जिलिंगगोड़ा ग्राम सभा का प्रतिनिधिमंडल गोम्हा राम सोरेन के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर जिलिंगगोड़ा-बंतानगर के बीच बन रही पुल निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. श्री सोरेन ने बताया कि ग्राम सभा उक्त पुल निर्माण का विरोध करती है. साथ ही […]
ग्राम सभा ने किया जिलिंगगोड़ा-बंतानगर पुल निर्माण का विरोधगम्हरिया. जिलिंगगोड़ा ग्राम सभा का प्रतिनिधिमंडल गोम्हा राम सोरेन के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर जिलिंगगोड़ा-बंतानगर के बीच बन रही पुल निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. श्री सोरेन ने बताया कि ग्राम सभा उक्त पुल निर्माण का विरोध करती है. साथ ही 15 मार्च तक अगर निर्माण कार्य बंद नहीं होती है, तो 16 मार्च से जबरन निर्माण कार्य बंद करवाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि उक्त पुल से मात्र एक गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. जबकि सरकार पुल निर्माण के नाम पर ग्रामीणों का कृषि योग्य जमीन को अतिक्रमण कर पूंजीपतियों के हाथों बेचने की योजना बना रही है. इससे आदिवासी-मूलवासियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. ग्राम सभा ने निर्णय लिया है कि जब तक उक्त पुल की निविदा रद्द नहीं होती है. उनका आंदोलन जारी रहेगा.