आकर्षणी मंदिर में भगवान का दर्शन होगा सुगम
खरसावां : मां आकर्षणी मंदिर विकास समिति ने खरसावां के प्रसिद्ध आकर्षणी मंदिर के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है. करीब तीन सौ फीट ऊंची रमणीक पहाड़ी की चोटी पर स्थित मां आकर्षणी के मंदिर तक पहुंचने के लिए जन सहयोग से सीढ़ी का निर्माण किया जा रहा है. अब तक 225 से अधिक सीढ़ियों का […]
खरसावां : मां आकर्षणी मंदिर विकास समिति ने खरसावां के प्रसिद्ध आकर्षणी मंदिर के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है. करीब तीन सौ फीट ऊंची रमणीक पहाड़ी की चोटी पर स्थित मां आकर्षणी के मंदिर तक पहुंचने के लिए जन सहयोग से सीढ़ी का निर्माण किया जा रहा है. अब तक 225 से अधिक सीढ़ियों का निर्माण कर लिया गया है. सीढ़ी निर्माण के लिए दान करने वालों का नाम बोर्ड में लिखा जा रहा है.
कोल्हान के लोगों को आस्था का केंद्र बन चुके आकर्षणी मंदिर तक पहुंचने के लिए पहले नुकीले पत्थरों के ऊपर से होकर गुजरना पड़ रहा था. इसमें लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. अब सीढ़ी के बनने से लोगों को मंदिर तक पहुंचने में सहूलियत होगी.