मास्क पहन कर मरीजों का इलाज करेंगे डॉक्टर

सरायकेला : पूरे देश में फैले स्वाइन फ्लू को लेकर सरायकेला-खरसावां जिला को भी हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं इससे निपटने के लिए जिला की स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह कमर कस चुकी है. स्वाइन फ्लू को लेकर अब विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में चिकित्सकों को मास्क पहन कर मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 12:24 AM
सरायकेला : पूरे देश में फैले स्वाइन फ्लू को लेकर सरायकेला-खरसावां जिला को भी हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं इससे निपटने के लिए जिला की स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह कमर कस चुकी है. स्वाइन फ्लू को लेकर अब विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में चिकित्सकों को मास्क पहन कर मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया गया है.
इस संबंध में असैनिक चिकित्सा कार्यालय में सीएस डॉ कलानंद मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला के चिकित्सक, एएनएम, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक में सीएस मिश्र ने कहा कि जिला में अब तक स्वाइन फ्लू का कोई केस नहीं आया है. जबकि पड़ोसी जिला जमशेदपुर में स्वाइन फ्लू के संभावित मरीज चिन्हित हो चुके हैं.
अगर जिला में स्वाइन फ्लू के संभावित मरीज मिले तो तुरंत जांच हेतु लैब को भेजा जाये और अलग से बने वार्ड में भरती किया जाये. ओपीडी में चिकित्सकों को जांच हेतु मास्क दिया जा रहा है, ताकि वे मास्क पहन कर जांच कर सके . किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण संपन्न: सिविल सजर्न कार्यालय में किशोर स्वास्थ्य पर चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया. प्रशिक्षण में राज्य स्तर से आये चिकित्सक डॉ सुभाशिष सरकार व डॉ प्रदीप लिंडा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण जिला के 30 चिकित्सकों को दिया गया. स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर प्रखंड स्तर पर एक टीम का भी गठन किया गया. प्रशिक्षण में चिकित्सकों को 19 वर्ष तक के किशोरों में होने वाले शारीरिक बदलाव के बारे में बताया गया. साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों की भी जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version