नगर पंचायत क्षेत्र में बंदोबस्ती 24 मार्च को

सरायकेला. नगर पंचायत कार्यालय में दैनिक गुदड़ी, बस एवं मैक्सी टैक्सी, दैनिक बाजार, साइकिल, बैलगाड़ी एवं सोल्टर टैक्स कलेक्शन हेतु बंदोबस्ती 24 मार्च को आयोजित की गयी है. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने दी. उन्होंने बताया कि दैनिक गुदड़ी बाजार में बंदोबस्ती राशि 75771 रुपये, बस और टैक्सी स्टैंड के लिए 99317 रुपये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 6:03 PM

सरायकेला. नगर पंचायत कार्यालय में दैनिक गुदड़ी, बस एवं मैक्सी टैक्सी, दैनिक बाजार, साइकिल, बैलगाड़ी एवं सोल्टर टैक्स कलेक्शन हेतु बंदोबस्ती 24 मार्च को आयोजित की गयी है. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने दी. उन्होंने बताया कि दैनिक गुदड़ी बाजार में बंदोबस्ती राशि 75771 रुपये, बस और टैक्सी स्टैंड के लिए 99317 रुपये, साइकिल एवं बैलगाड़ी टोकन कलेक्शन 3450 रुपये व सोल्टर टैक्स कलेक्शन 8625 रुपये न्यूनतम बंदोबस्ती राशि रखी गयी है. उन्होंने बताया कि ग्यारह बजे से डाक बोली लगायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version