सूरज ने ढ़ाया सीतम तो बिजली हुई बेरहम

/रसरायकेला खरसावां में 36.02 डिग्री पर पहुंचा पारा15 केएसएन 4 : प्रतिकात्मकसंवाददाता, खरसावां सरायकेला- खरसावां जिला में सूरज सितम ढह रहा है. साथ ही बिजली की कटौती के कारण लोगों की जीना मुहाल हो गया है. दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. लोगों को तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 6:03 PM

/रसरायकेला खरसावां में 36.02 डिग्री पर पहुंचा पारा15 केएसएन 4 : प्रतिकात्मकसंवाददाता, खरसावां सरायकेला- खरसावां जिला में सूरज सितम ढह रहा है. साथ ही बिजली की कटौती के कारण लोगों की जीना मुहाल हो गया है. दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. लोगों को तेज धूप से बचने के लिए फलों का रस, शीतल पेय पदार्थ का उपयोग करते देखा जा रहा है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को खरसावां जिला में पारा 36.02 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. विभाग ने धूप और तेज होने की संभावना व्यक्त की है. तेज धूप व गरमी का असर खरसावां के चौक-चौराहों पर साफ दिखने लगा है. चौक-चौराहों पर आम लोग की संख्या दिन के 11 बजे के बाद से ही घटने लगी है. यहां सजने वाली दुकानों में कोल्ड ड्रिंक और लस्सी की बिक्री में इजाफा होने लगा है. तेज धूप से परेशान लोग आवश्यक कामों से ही घर से बाहर निकल रहे हैं. अन्यथा लू से बचने के लिए घर में ही दूबके रह रहे हैं. आवश्यक काम होने पर लोग चेहरे को कपड़े से ढंककर तेज धूप से बचने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं. गरमी बढ़ने के साथ ही खीरा, निंबू पानी, ककड़ी, खरबूजा की बिक्र ी जोरों पर है.