होमगार्ड जवानों की भूख हड़ताल 18 मार्च से

सरायकेला : झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में होमगार्ड 17 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे, जबकि 18 मार्च को विस के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे. होमगार्ड के जवान अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर विस का घेराव करेंगे. यह जानकारी प्रफुल्ल महतो ने दी. होमगार्ड के जवान दस बजे रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 2:50 AM
सरायकेला : झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में होमगार्ड 17 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे, जबकि 18 मार्च को विस के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे. होमगार्ड के जवान अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर विस का घेराव करेंगे. यह जानकारी प्रफुल्ल महतो ने दी.
होमगार्ड के जवान दस बजे रांची स्टेशन परिसर से रैली के रुप में विस जायेंगे और घेराव करेंगे. उन्होंने बताया कि होमगार्ड राजस्थान राज्य की तर्ज पर राज्य के सभी थानों में होमगार्ड को हथियार के साथ प्रतिनियुक्ति करने व वेतनमान 22000 रुपये करने कि मांग करेंगे.
इसके अलावा इनकी मुख्य मांगों में होमगार्ड की उम्र सीमा 25 से 35 वर्ष करने, पुलिस विभाग, वन विभाग व कारापाल की बहाली में पचास प्रतिशत आरक्षण देने, राज्य के होमगार्ड के गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन एवं नयी बहाली पर रोक लगाते हुए शत प्रतिशत पुन: नामांकन का आदेश निर्गत करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version