Loading election data...

सरायकेला में कवि और चाकुलिया में भरत विजेता

नगर पंचायत उपाध्यक्ष का चुनावसरायकेला/घाटशिला : सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष और चाकुलिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर सोमवार को चुनाव संपन्न हो गया. सरायकेला में अरविंद कवि विजेता बने, जबकि चाकुलिया में भरत कुमार झुनझुनवाला निर्विरोध विजेता बने. लॉटरी से फैसला जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष का चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

नगर पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव
सरायकेला/घाटशिला : सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष और चाकुलिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर सोमवार को चुनाव संपन्न हो गया. सरायकेला में अरविंद कवि विजेता बने, जबकि चाकुलिया में भरत कुमार झुनझुनवाला निर्विरोध विजेता बने.

लॉटरी से फैसला

जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष का चुनाव गुप्त मतदान से संपन्न हुआ, जिसमें अरविंद कवि लॉटरी से अपने प्रतिद्वंद्वी आलोक पडिहारी को हरा कर उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में सफल रहे.

दोनों ही उम्मीदवारों को समान मत मिलने की स्थिति पर निर्णय लॉटरी के माध्यम से हुआ. सोमवार को ही नगर पंचायत चुनाव में जीत कर आये अध्यक्ष अरुणिमा सिंहदेव सहित 10 वार्डो के सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. प्रभारी डीसी संग्राम सिंह बेसरा ने सभी जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

निर्विरोध विजयी

घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को चाकुलिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध रूप से भरत कुमार झुनझुनवाला चुन लिये गये. चुनाव के दौरान श्री झुनझुनवाला को छोड़ कर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. लगभग 1.30 बजे एडीएम ने नगर पंचायत के उपाध्यक्ष भरत झुनझुनवाला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

शपथ ग्रहण समारोह में नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीनाथ मुमरू, वार्ड पार्षद संतोष मुंडा, रेणुका दास, सरिता मल्लिक, असगर हुसैन, नजीमुद्दीन उर्फ गुलाब, शतदल महतो, संजय घोष, वंदना मल्लिक, सोमवारी सोरेन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version