विस में उठा सीनी को प्रखंड बनाने की मांग
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड से सीनी क्षेत्र को अलग कर सीनी को नया प्रखंड बनाने की मांग मंगलवार को विस में उठी. खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने विस के शून्य काल में यह मामला उठाते हुए सरकार से आवश्यक कार्रवाई करने कीमांग की. उन्होंने कहा कि सीनी को प्रखंड बनाने की मांग लंबे समय […]
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड से सीनी क्षेत्र को अलग कर सीनी को नया प्रखंड बनाने की मांग मंगलवार को विस में उठी. खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने विस के शून्य काल में यह मामला उठाते हुए सरकार से आवश्यक कार्रवाई करने कीमांग की. उन्होंने कहा कि सीनी को प्रखंड बनाने की मांग लंबे समय से होती आ रही है, परंतु अब तक मांग पूरी नहीं हो सकी है.
सीनी को प्रखंड बनाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने सरकार से सीनी को अलग प्रखंड बनाने कीमांग की. विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि सरकार ने सीनी को प्रखंड बनाने की मांग को संज्ञान में लिया है.