इलाज से बेहतर है बचाव
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर आयोजित खरसावां : खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत सचिवालय में जीएसएफ एवं इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन (आइडीएफ) संस्था, सरायकेला के सहयोग से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन सुबिर कुमार दास, कंम्यूनिटी मोबिलाइजर, आइडीएफ के अभिभाषण से हुई. उन्होंने इलाज से बेहतर बीमारियों से बचाव […]
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर आयोजित
खरसावां : खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत सचिवालय में जीएसएफ एवं इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन (आइडीएफ) संस्था, सरायकेला के सहयोग से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन सुबिर कुमार दास, कंम्यूनिटी मोबिलाइजर, आइडीएफ के अभिभाषण से हुई.
उन्होंने इलाज से बेहतर बीमारियों से बचाव पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दूषित जल एवं खान-पान से कई तरह की बीमारियां होती है. जिससे बचने के लिए हमें पेयजल एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग भी करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि आइडीएफ 16 मार्च से 22 मार्च तक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के दौरान पूरे जिले में ग्रामीण जनता को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, ग्राम सभा, स्वास्थ्य कैंप, दिवार लेखन का आयोजन कर रही है.
डॉ संतोष कुमार सिंह एवं मृत्युंजय भट्टाचार्य के योगदान से स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ की गयी. शिविर में कुल 82 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा का वितरण किया गया. जिसमें गांव के सभी पुरुष, महिला एवं बच्चें शामिल हुए. साथ ही डॉ संतोष ने शारीरिक एवं सामाजिक साफ-सफाई का संदेश दिया. इस शिविर में आइडीएफ के परियोजना प्रबंधक सुजय कुंडू, प्रखंड समंवयक रविन्द्रनाथ पुथाल,मुरलीधर प्रधान, होपना सोरेन व अन्य मौजूद थे.