पिलाकलांग व जालुमपी के बीच पुलिया निर्माण की मांग

– विस में दशरथ गागराई ने उठाया मामला18 केएसएन 4 : दशरथ गागराईसंवाददाताखरसावां / बडाबांबो खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने बुधवार को विस में खरसावां के तेलायडीह पंचायत के पिताकलांग व चक्रधरपुर प्रखंड के इटोर पंचायत के जालुमपी गांव के बीच गोबरी नाला पर पुल निर्माण करने की मांग की. तारांकित प्रश्न उठाते हुए दशरथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

– विस में दशरथ गागराई ने उठाया मामला18 केएसएन 4 : दशरथ गागराईसंवाददाताखरसावां / बडाबांबो खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने बुधवार को विस में खरसावां के तेलायडीह पंचायत के पिताकलांग व चक्रधरपुर प्रखंड के इटोर पंचायत के जालुमपी गांव के बीच गोबरी नाला पर पुल निर्माण करने की मांग की. तारांकित प्रश्न उठाते हुए दशरथ गागराई ने सरकार से पूछा कि दो जिला को जोड़ने के लिए सरकार कब तक पुल का निर्माण करायेगी. उक्त पुल के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि इस सवाल का जबाव देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री निलकंठ सिंह मुंडा ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में गोबरी नाला पर पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया है.