किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने की मिलेगी जानकारी

फोटो18एसकेएल6- शासकीय निकाय की बैठक में उपस्थित उपायुक्तप्रतिनिधि, सरायकेला स्थानीय आत्मा भवन में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कृषि के विकास को लेकर आत्मा द्वारा किये जा रहे कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में 2015-16 के कार्ययोजना को मंजूरी देते हुए अवयव वार खर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

फोटो18एसकेएल6- शासकीय निकाय की बैठक में उपस्थित उपायुक्तप्रतिनिधि, सरायकेला स्थानीय आत्मा भवन में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कृषि के विकास को लेकर आत्मा द्वारा किये जा रहे कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में 2015-16 के कार्ययोजना को मंजूरी देते हुए अवयव वार खर्च करने का अनुमोदन किया गया. वित्तीय वर्ष 2014-15 में आत्मा द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. बैठक में जिला कार्य योजना की स्वीकृति देते हुए ऊंची जमीन पर सोयाबीन की खेती को बढ़ावा देने, श्री विधि के तहत धान की खेती को और बढ़ावा देने, किसान समूह का गठन कर आधुनिक तकनीक से खेती को बढ़ावा देने सहित अन्य निर्णय लिये गये. बैठक में उपविकास आयुक्त रेमंड केरकेट्टा, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, भू संरक्षण पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version