कुचाई में झामुमो का सदस्यता अभियान शुरू

– प्रत्येक पंचायत में कम से कम तीन सौ नये सदस्य बनायेंगे: सत्येंद्र/इ18 केएसएन 5 : सदस्यता अभियान की शुरुआत करते झामुमो नेतासंवाददाताखरसावां. कुचाई में झामुमो का सदस्यता अभियान बुधवार को शुरू हुआ. जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह मुंडा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों को सदस्यता रसीद देकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:02 PM

– प्रत्येक पंचायत में कम से कम तीन सौ नये सदस्य बनायेंगे: सत्येंद्र/इ18 केएसएन 5 : सदस्यता अभियान की शुरुआत करते झामुमो नेतासंवाददाताखरसावां. कुचाई में झामुमो का सदस्यता अभियान बुधवार को शुरू हुआ. जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह मुंडा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों को सदस्यता रसीद देकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की. मौके पर मुख्य रुप से बनवारी लाल सोय, भीम सेन गागराई, चैतन तांती, धर्मेंद्र कुमार, कानुराम, गुरुचरण, सुखराम समेत कई झामुमो नेता मौजूद थे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि प्रखंड के सभी दस पंचायतों में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. हर वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ा जायेगा. सत्येंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम तीन सौ नये कार्यकर्ता बनाये जायेंगे. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जायेगा. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.