9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश क्र ेडिट लिंकेज को हुए एसएचजी का लोन डॉक्यूमेंटेशन

/र18 केएसएन 10 : बही जाँच एवं लोन डॉक्यूमेंटेशन कराने बैंक पहुंची महिलायेंसंवाददाता खरसावां . बुधवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संजीवनी परियोजना अंतर्गत हरिभंजा, खरसावां , रीडिंग एवं चिल्कू गांव के 11 स्वयं सहायता समूहों का पंजाब नेशनल बैंक, खरसावां शाखा द्वारा केस क्र ेडिट लिंकेज हेतु बही जांच एवं लोन डॉक्यूमेंटेशन […]

/र18 केएसएन 10 : बही जाँच एवं लोन डॉक्यूमेंटेशन कराने बैंक पहुंची महिलायेंसंवाददाता खरसावां . बुधवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संजीवनी परियोजना अंतर्गत हरिभंजा, खरसावां , रीडिंग एवं चिल्कू गांव के 11 स्वयं सहायता समूहों का पंजाब नेशनल बैंक, खरसावां शाखा द्वारा केस क्र ेडिट लिंकेज हेतु बही जांच एवं लोन डॉक्यूमेंटेशन किया. विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इस प्रक्रि या में भाग लिया. भाग लेने वाले समूहों में मां मनसा स्वयं सहायता समूह महतो रीडिंग, जय बजरंगबली स्वयं सहायत समूह कारोसाई, आस्था महिला विकाश केंद्र कुम्हारसाही, जय मां तारनी महिला समिति समेत कई स्वयं सहायता समूहों के महिला प्रतिधि मौजूद थे. पंजाब नेशनल बैंक शाखा खरसावां के शाखा प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो, संजीवनी प्रखंड समंवयक आलोक आशीष, संजीवनी संकुल समंवयक राजू कुमार, प्रीति आइंद आदि उपस्थित थे. इस दौरान लोन डॉक्यूमेंटेशन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें