वर्ष प्रतिपदा पर आरएसएस ने डॉ हेगड़ेवार को किया याद
/र22 केएसएन 1, 2 : आरएसएस के संस्थापक डॉ हेगड़ेवार को श्रद्धांजलि देते स्वयं सेवक तथा राष्ट्र सेवा का शपथ लेते स्वयं सेवकसंवाददाता, खरसावां वर्ष प्रतिपदा के मौके पर खरसावां के सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम जी हेगड़ेवार की जयंती मनायी गयी तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की […]
/र22 केएसएन 1, 2 : आरएसएस के संस्थापक डॉ हेगड़ेवार को श्रद्धांजलि देते स्वयं सेवक तथा राष्ट्र सेवा का शपथ लेते स्वयं सेवकसंवाददाता, खरसावां वर्ष प्रतिपदा के मौके पर खरसावां के सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम जी हेगड़ेवार की जयंती मनायी गयी तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. स्वयं सेवकों ने भगवा झंडा के नीचे राष्ट्र सेवा की शपथ ली. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्म जागरण समंवय विभाग के झारखंड प्रांत प्रमुख विजय घोष ने कहा कि युवाओं के सामने अतीत का गौरव व भविष्य का सुनहरा स्वप्न है, यहीं देश को महान बनायेगा. आरएसएस युवाओं का संगठित कर युवा शक्ति के बल पर देश को पुन विश्व गुरु बनायेगी. उन्होंने कहा कि आरएसएस में राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया जाता है. उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ और बहू लाओं कार्यक्रम चलायी जा रही है. उन्होंने इस कार्यक्रम का प्रचार- प्रसार करने की अपील की. कार्यक्रम को आरएसएस के जिला कार्यवाहक प्रणव सिंहदेव, स्वयं सेवक आलोक दास, प्रभात सिंह स्वांसी, महेश महतो, संजय मांझी, दिलीप महतो, कालिया बेहरा, पप्पू साहु, राजा साहु, विक्की बेहरा, अजय नायक, राजेश महतो, दीनबंधु पात्रो, शांत्वनु पुष्टी, गणेश कर चौधरी, सुमित पति ने भी संबोधित किया.