खूंटपानी प्रोजेक्ट हाई स्कूल की समस्या विस में रखेंगे : गागराई

– खूंटपानी प्रोजेक्ट हाई स्कूल प्रबंधन समिति की हुई बैठक 22 केएसएन 5, 6 : विधायक का स्वागत करते मुखिया तथा बैठक में उपस्थित स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यसंवाददाताखरसावां/बड़ाबांबो खूंटपानी प्रखंड के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक प्रधान अध्यापक जयदीप प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में स्थानीय विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 6:03 PM

– खूंटपानी प्रोजेक्ट हाई स्कूल प्रबंधन समिति की हुई बैठक 22 केएसएन 5, 6 : विधायक का स्वागत करते मुखिया तथा बैठक में उपस्थित स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यसंवाददाताखरसावां/बड़ाबांबो खूंटपानी प्रखंड के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक प्रधान अध्यापक जयदीप प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद थे. बैठक में मुख्य रुप से स्कूल की समस्याओं पर चरचा की गयी. प्रधान अध्यापक ने बताया कि स्कूल में शिक्षक व सुविधाओं की कमी के कारण छात्रों की संख्या निरंतर घटती जा रही है. स्कूल को सुचारु रुप से चलाने व बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के लिए समस्याओं का समाधान करना होगा. स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त भवन, गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक, पेयजल के लिए चापाकल व शौचालय की कमी है. स्कूल प्रबंधन समिति ने समस्याओं के समाधान के लिए विधायक दशरथ गागराई से पहल करने की अपील की. विधायक ने कहा कि खूंटपानी प्रोजेक्ट हाई स्कूल की समस्याओं को विस में रखेंगे तथा सरकार से समस्या का समाधान करने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल में भवन की कमी दूर करने के लिए विधायक फंड से राशि उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में मुखिया दिलीप बानरा, राम होनहागा, विपिन बिहारी, तुलसी जारिका, अखिलेश उपाध्याय, कीता बारी, अन्नत दास, पायोसेन गुप्ता, संजीव महतो, सिंगराय बोदरा, उलासी जामुदा, राम सिंह कांडेयान, कमल हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.