सरायकेला शहरी क्षेत्र में तीन अखाड़ों द्वारा निकाली जायेगी जुलूस
/रफोटो22एसकेएल1व2-उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व उपस्थित सदस्यप्रतिनिधि, सरायकेला रामनवमी को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अवर निरीक्षक अविनाश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकालने हेतु विचार- विमर्श की गयी. समिति के सदस्यों ने बताया कि सरायकेला शहरी क्षेत्र में तीन अखाड़ा द्वारा जुलूस […]
/रफोटो22एसकेएल1व2-उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व उपस्थित सदस्यप्रतिनिधि, सरायकेला रामनवमी को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अवर निरीक्षक अविनाश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकालने हेतु विचार- विमर्श की गयी. समिति के सदस्यों ने बताया कि सरायकेला शहरी क्षेत्र में तीन अखाड़ा द्वारा जुलूस निकाली जाती है. जिसमें बजरंग कमेटी बस स्टैंड, राजबांध अखाड़ा व नोरोडीह अखाड़ा शामिल हैं. इनमें से बस स्टैंड अखाड़ा द्वारा 28 मार्च को जुलूस निकाली जायेगी. जबकि बाकी दोनों अखाड़ों द्वारा दशमी के दिन यानी 29 मार्च को जुलूस निकाली जायेगी. इसके अलावा नारायणपुर व टेंटोपोशी में भी जुलूस निकाली जायेगी. बैठक में साफ- सफाई, बिजली व पानी को लेकर भी चरचा की गयी. बैठक में सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र तिवारी, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष जलेश कवि, अरविंद कवि, मनोज चौधरी, डीडी चटर्जी, ललन सिंह, प्रेम अग्रवाल के अलावा अन्य उपस्थित थे.