Loading election data...

खरसावां : सात लाख रुपये बिजली बिल की हुई वसूली

खरसावां: खरसावां व राजखरसावां में बिजली विभाग की ओर से एक दिवसीय विशेष राजस्व वसूली अभियान चलाया गया. इस अभियान में सात लाख रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली की गयी. विभाग के सहायक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि जो उपभोक्ता कैंप में बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सके है, वे सरायकेला स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 5:02 PM

खरसावां: खरसावां व राजखरसावां में बिजली विभाग की ओर से एक दिवसीय विशेष राजस्व वसूली अभियान चलाया गया. इस अभियान में सात लाख रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली की गयी.

विभाग के सहायक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि जो उपभोक्ता कैंप में बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सके है, वे सरायकेला स्थित विभाग के कार्यालय में भी राशि का भुगतान कर सकते है. उन्होंने बताया कि राजनगर में 27 मार्च को विशेष राजस्व वसूली अभियान चलाया जायेगा.

सहायक अभियंता रवि प्रकाश ने कहा कि दस हजार से अधिक का बकाया बिजली बिल रहने पर कनेक्शन काटने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. मार्च माह में राजनगर, खरसावां व कुचाई क्षेत्र में अब तक 160 बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है. कनेक्शन काटने के बाद भी अगर कोई बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया, तो उसे बिजली चोरी मानते हुए उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से भी बेहतर सेवा के लिए विभाग को सहयोग करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version