स्कूली छात्रों में पोशाक वितरित

/र25 केएसएन 4 : स्कूली बच्चों में पोशाक का वितरण करते मुखियाकुचाई. कुचाई के मुखिया भीम सेन गागराई ने बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय कुचाई में कक्षा एक से आठ तक के छात्र- छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया. इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक श्याम चरण सोय, प्रधान शिक्षक जयवंत मुंडा, विनिता गुंदुआ, दैतारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 5:02 PM

/र25 केएसएन 4 : स्कूली बच्चों में पोशाक का वितरण करते मुखियाकुचाई. कुचाई के मुखिया भीम सेन गागराई ने बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय कुचाई में कक्षा एक से आठ तक के छात्र- छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया. इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक श्याम चरण सोय, प्रधान शिक्षक जयवंत मुंडा, विनिता गुंदुआ, दैतारी लेंका, पूर्णिमा दास व नाथो महतो उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version