बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने का निर्देश

सरायकेला. जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 2015-16 के वार्षिक एक्शन प्लान पर चरचा की गयी और अगले वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया. बैठक में वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप हासिल किये गये उपलब्धि पर चर्चा करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

सरायकेला. जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 2015-16 के वार्षिक एक्शन प्लान पर चरचा की गयी और अगले वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया.

बैठक में वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप हासिल किये गये उपलब्धि पर चर्चा करते हुए जिन बैंकों का सीडी रेशियो कम है, उसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि पर चरचा की गयी.

बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कैसे अधिक से अधिक बेरोजगारों को चिह्नित कर इसका लाभ दिया जा सके पर इस पर भी चरचा की गयी. बैठक में डीडीसी रेमंड केरकेट्टा, आरबीआइ के एजीएम प्रवीण रंजन, बीओआइ के डीजीएम बलभद्र महांती, एलडीएम आरके सिन्हा के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version