मांझीडीह गांव में हाथियों का आतंक, घर तोड़ा

नीमडीह : प्रखंड अंतर्गत गांव जांता टोला, शाशानडीह, मांझीडीह व कठालडीह में दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी के लगभग 30 हाथियों का झुंड पिछले दो दिन से लगातार रात में गांव में घुसकर आतंक मचा रहे है. जिससे ग्रामीण भयभीत है. मंगलवार की रात लगभग एक बजे हाथियों के झुंड गांव की ओर कूच किये एवं कच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 1:11 AM
नीमडीह : प्रखंड अंतर्गत गांव जांता टोला, शाशानडीह, मांझीडीह व कठालडीह में दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी के लगभग 30 हाथियों का झुंड पिछले दो दिन से लगातार रात में गांव में घुसकर आतंक मचा रहे है. जिससे ग्रामीण भयभीत है. मंगलवार की रात लगभग एक बजे हाथियों के झुंड गांव की ओर कूच किये एवं कच्चे मकान की दीवार को तोड़कर मकान में रखे अनाज को चट कर गये.
मांझीडीह गांव में हाथियों के झुंड ने कई किसानों के रबी फसल टमाटर, गेहूं, आलू, खीरा, लौकी, बैगन के साथ ही पेड़ में लगे कटहल को भी नष्ट कर दिया. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के सामग्री को भी चट कर गये.

Next Article

Exit mobile version