खरसावां : बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रुप लक्ष्मी मुंडा ने राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने हाइस्कूल के छात्र व शिक्षकों से स्कूल में पठन- पाठन व समस्याओं के संबंध में जानकारी ली. श्रीमती मुंडा ने छात्रों की उपस्थिति पंजी की भी जांच की.
शिक्षकों व छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण पूछा. इस पर प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा की जांच के लिए अधिकांश शिक्षक चले गये है, जबकि परीक्षा समाप्त होने के कारण छात्रों की उपस्थिति कम हो गयी है. श्रीमती मुंडा ने स्कूल में व्याप्त समस्याओं की जानकारी ली.
प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां में शिक्षकों के स्वीकृत सभी 26 पद रिक्त पड़े हुए है.स्कूल में पठन- पाठन का कार्य प्रतिनियोजित शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. स्कूल में पानी, बिजली, पुस्तकालय व प्रयोगशाला की कमी से भी अवगत कराया. टीम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विकास कुमार, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार, संजय बिरुआ शामिल थे. मौके पर चाईबासा की जिला निगरानी समिति की सदस्य गीता बलमुचू व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वैद्यनाथ प्रधान भी उपस्थित थे.
समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार को लिखेंगे : बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रुप लक्ष्मी मुंडा ने कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां के निरीक्षण में कई खामियां मिली. स्कूल में समस्याओं का अंबार है.
शिक्षकों के सभी पद रिक्त रहना और प्रतिनियोजित शिक्षकों के भरोसे पठन- पाठन का कार्य संपादित होना गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि स्कूल की वास्तविक स्थिति से सरकार को अवगत करायेंगे और समस्या के समाधान के लिए अनुशंसा करेंगे.