रामनवमी आज,सज धज कर तैयार सरायकेला

सरायकेला : सरायकेला सहित अन्य क्षेत्रों में रामनवमी का त्योहार शनिवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. जिसको लेकर व्यापक तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. रामनवमी को लेकर सरायकेला बाजार सज धज कर तैयार हो चुका है. बाजारों में प्रवेश कर जाने से मन पवित्र व भक्तिमय होने लगा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:03 PM

सरायकेला : सरायकेला सहित अन्य क्षेत्रों में रामनवमी का त्योहार शनिवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. जिसको लेकर व्यापक तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. रामनवमी को लेकर सरायकेला बाजार सज धज कर तैयार हो चुका है. बाजारों में प्रवेश कर जाने से मन पवित्र व भक्तिमय होने लगा है.

बाजार के विभिन्न दुकानों में लाल,पीला व भगवा रंग के झंडे पिछले कई दिनों से लहरा रहे है जो10रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक बिक रहे है.इसके अलावे बाजारों में रेडियम युक्त बजरंगी झंडा मुख्य आकर्षण का केन्द्र है जो सबसे अधिक व ज्यादा दाम में बिक रही है.सरायकेला,खरसावां,सीनी,महालिमोरुप,दुगनी समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार 28 मार्च को रामनवमी की पूजा की जाएगी जिसे लेकर मंदिरों की साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य कर विशेष रुप से सजाया गया है.

सरायकेला में पूजा के अगले दिन रविवार को विभिन्न अखाड़ो द्वारा रामनवमी की झांकी व जूलूस निकाली जाएगी.अखाड़ा जूलूस को लेकर प्रशासन भी अपना तैयारी में जुट गयी है. स्थानीय प्रशासन द्वारा अखाड़ों को शांतिपूर्ण ढ़ग से जूलूस निकालकर करतब दिखाने की अपील की गयी है.इस दौरान मनचलों व शराबियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

Next Article

Exit mobile version