शत्रुसाल डुंगरी के काट दिये गये पेड़
सरायकेला. सरायकेला प्रखंड के शत्रुसाल डुंगरी पर अवस्थित वृक्षों को कुछ ग्रामीणों द्वारा काट दिया गया. जिन लोगों द्वारा वृक्ष काटा गया उनमें लक्ष्मण गागराई,त्रिवन चाकी, बिरबल सरदार, विजय सुरेन शामिल है. मुखिया गणेश गागराई ने आरक्षी अधीक्षक को पत्र लिख कर मामले पर कार्रवाई करने कि मांग की है.
सरायकेला. सरायकेला प्रखंड के शत्रुसाल डुंगरी पर अवस्थित वृक्षों को कुछ ग्रामीणों द्वारा काट दिया गया. जिन लोगों द्वारा वृक्ष काटा गया उनमें लक्ष्मण गागराई,त्रिवन चाकी, बिरबल सरदार, विजय सुरेन शामिल है. मुखिया गणेश गागराई ने आरक्षी अधीक्षक को पत्र लिख कर मामले पर कार्रवाई करने कि मांग की है.