रामनवमी जुलूस में युवाओं ने दिखाये हैरतअंगेज कारनामे

/रफोटो28एसेकेल7,8,9- जुलूस में खेल दिखाते युवकसरायकेला. रामनवमी पर बजरंग समिति द्वारा जुलूस निकाली गयी.जुलूस गाजे- बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से निकाली गयी. जुलूस में युवाओं ने लाठी, डंडा, भाला व तलवार से कई एक हैरतअंगेज खेल दिखाये. जुलूस मंदिर प्रांगण से निकल कर कालुराम चौक होते हुए थाना चौक, गैरेज चौक, संजय चौक होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 7:03 PM

/रफोटो28एसेकेल7,8,9- जुलूस में खेल दिखाते युवकसरायकेला. रामनवमी पर बजरंग समिति द्वारा जुलूस निकाली गयी.जुलूस गाजे- बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से निकाली गयी. जुलूस में युवाओं ने लाठी, डंडा, भाला व तलवार से कई एक हैरतअंगेज खेल दिखाये. जुलूस मंदिर प्रांगण से निकल कर कालुराम चौक होते हुए थाना चौक, गैरेज चौक, संजय चौक होते अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया. जुलूस देर रात मंदिर प्रांगण में पहुंच कर समाप्त हुआ. जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने शिरकत की. जहां कमेटी द्वारा पगड़ी पहना कर व तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया गया. लाइसेंसधारी सुशील साहु ने बताया की इस वर्ष युवाओं द्वारा जुलूस में शानदार करतब दिखाये गये.

Next Article

Exit mobile version