भक्ति भाव से पूजा अर्चना से तन- मन को शांति मिलती है : चंपई सोरेन

भक्ति में काफी शक्ति है : चंपई /रफोटो28एसेकेल6- तलवार भेंट करने के पश्चात सरायकेला. बजरंग समिति मुख्य बाजार द्वारा आयोजित रामनवमी जुलूस में स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने शिरकत की. पूर्व मंत्री सोरेन पांच बजे सरायकेला पहुंचे जहां कमेटी के सदस्यों ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि भक्ति में काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 7:03 PM

भक्ति में काफी शक्ति है : चंपई /रफोटो28एसेकेल6- तलवार भेंट करने के पश्चात सरायकेला. बजरंग समिति मुख्य बाजार द्वारा आयोजित रामनवमी जुलूस में स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने शिरकत की. पूर्व मंत्री सोरेन पांच बजे सरायकेला पहुंचे जहां कमेटी के सदस्यों ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि भक्ति में काफी शक्ति है. पूजा-अर्चना से तन- मन को शांति मिलती है. साथ ही हमें आपसी एकता को बनाये रखने की सीख देती है. मौके पर समाजसेवी जलेश कवि, प्रेम अग्रवाल, मो खालिद, सुशील साहु,कृष्णा कैवर्त, गुरुपद महतो, भोला महांती, लीपु महांती व अन्य उपस्थित थे.