20 घंटे गुल रही खरसावां में बिजली

/र*खरसावां-कुचाई में गहराया बिजली संकट28 केएसएन 6 : राजखरसावां का पावर सब स्टेशनखरसावां. शुक्रवार की शाम बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश होने के कारण खरसावां में बिजली 20 घंटे गुल रही. जैसे ही शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे आसमान में बादल गरजने के साथ हवा चली, खरसावां में बिजली गुल हो गयी. शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 8:03 PM

/र*खरसावां-कुचाई में गहराया बिजली संकट28 केएसएन 6 : राजखरसावां का पावर सब स्टेशनखरसावां. शुक्रवार की शाम बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश होने के कारण खरसावां में बिजली 20 घंटे गुल रही. जैसे ही शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे आसमान में बादल गरजने के साथ हवा चली, खरसावां में बिजली गुल हो गयी. शुक्रवार को रात भर बिजली गुल रही. शनिवार को दिन के करीब 12 बजे बिजली की आपूर्ति हुई. इसके पश्चात दोपहर ढ़ाई बजे फिर से बिजली गुल हो गयी. बिजली गुल रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गरमी का मौसम शुरू होते ही ऊपर से ही बिजली संकट उत्पन्न हो गयी है. खरसावां, कुचाई, बडाबांबो, पांड्राशाली, आमदा के गांवों में नियमित बिजली आपूर्ति के लिये 11 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. परंतु ग्रिड को सिर्फ तीन मेगा वाट बिजली मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version