ग्रामीणों की सुरक्षा करें सुनिश्चित : विधायक
चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के दिनाइ में गुरुवार की रात जंगली हाथियों द्वारा उत्पात मचाये जाने के बाद शनिवार को ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो गांव पहुंचे और प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की़ विधायक श्री महतो ने हाथियों द्वारा किये गये क्षति का जायजा लिया और वन विभाग के पदाधिकारी से बात कर […]
चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के दिनाइ में गुरुवार की रात जंगली हाथियों द्वारा उत्पात मचाये जाने के बाद शनिवार को ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो गांव पहुंचे और प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की़ विधायक श्री महतो ने हाथियों द्वारा किये गये क्षति का जायजा लिया और वन विभाग के पदाधिकारी से बात कर जंगली हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.
उन्होंने विभागीय पदाधिकारी से ग्रामीणों को हाथी भगाने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने की भी मांग की. इसके साथ विधायक ने अंचल अधिकारी से बात कर प्रभावित लोगों को राहत के तहत चावल समेत अन्य सुविधा देने की मांग की़ जंगली हाथियों के द्वारा मकान ध्वस्त करने के कारण दीवार से दबकर तीन बकरी की भी मृत्यु हो गयी थी़
जंगली हाथियों ने दिनाइ के हरि सिंह मुंडा और भीम सिंह मुंडा के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके अलावा टोला पुरानडीह में गुरुचरण महतो के मकान को ध्वस्त कर दिया़ गुरुचरण महतो के खेत में चना के फसल को बरबाद किया. साथ ही मांझी कुल्ही के राजेश मांझी और महाराज मांझी के मकान को भी ध्वस्त किया था. महाराज मांझी के मकान में बंधी दो बकरी भी दीवार से दबकर मर गयी थी़ विधायक श्री महतो के साथ चांडिल प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सुषेन महतो, खुदी सिंह सरदार, डा शिवेश्वर महतो समेत अन्य उपस्थित थ़े