दिखाये एक से बढ़ कर एक करतब
सरायकेला, खरसावां, राजनगर, सीनी, चांडिल में बजरंगबली का जयघोष सरायकेला : जय जय बजरंग बली के जयघोष के साथ कलानगरी शनिवार को गूंज उठी. रामनवमी पर सरायकेला क्षेत्र भक्तिमय हो गया. सरायकेला के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी रामनवमी पर रामभक्तों ने हनुमान की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से की. सरायकेला शहरी क्षेत्र में […]
सरायकेला, खरसावां, राजनगर, सीनी, चांडिल में बजरंगबली का जयघोष
सरायकेला : जय जय बजरंग बली के जयघोष के साथ कलानगरी शनिवार को गूंज उठी. रामनवमी पर सरायकेला क्षेत्र भक्तिमय हो गया. सरायकेला के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी रामनवमी पर रामभक्तों ने हनुमान की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से की.
सरायकेला शहरी क्षेत्र में बजरंग कमेटी मुख्य बाजार, बजरंग समिति बस स्टैंड, पट्टनायक साही, नोरोडीह, थाना चौक, राजबांध, पोस्ट ऑफिस टोला, हंसाउडी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी भगवान बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की गयी. रामनवमी के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. बजरंग कमेटी के संयोजक सुशील साहु ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में कतार की व्यवस्था की गयी थी.
जुलूस में युवाओं ने दिखाये हैरतअंगेज कारनामे
सरायकेला : रामनवमी पर बजरंग समिति द्वारा जुलूस निकाली गयी.जुलूस गाजे- बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से निकाली गयी. जुलूस में युवाओं ने लाठी, डंडा, भाला व तलवार से कई एक हैरतअंगेज खेल दिखाये. जुलूस मंदिर प्रांगण से निकल कर कालुराम चौक होते हुए थाना चौक, गैरेज चौक, संजय चौक होते अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया. जुलूस देर रात मंदिर प्रांगण में पहुंच कर समाप्त हुआ.
जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने शिरकत की. जहां कमेटी द्वारा पगड़ी पहना कर व तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया गया. लाइसेंसधारी सुशील साहु ने बताया की इस वर्ष युवाओं द्वारा जुलूस में शानदार करतब दिखाये गये.