हर गांव में 15 लोगों की ग्राम समिति बनायेगी आजसू : प्रभाकर तिर्की

– हर गांव में 15 लोगों की ग्राम समिति बनायी जायेगी- आमदा में आजसू पार्टी की बैठक संपन्न29 केएसएन 5 : कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिलाध्यक्ष छवि महतोसंवाददाता, खरसावां खरसावां के आमदा में आजसू पार्टी की खरसावां, कुचाई व खूंटपानी प्रखंड के पंचायत प्रभारियों की बैठक संजय जारिका की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:02 AM

– हर गांव में 15 लोगों की ग्राम समिति बनायी जायेगी- आमदा में आजसू पार्टी की बैठक संपन्न29 केएसएन 5 : कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिलाध्यक्ष छवि महतोसंवाददाता, खरसावां खरसावां के आमदा में आजसू पार्टी की खरसावां, कुचाई व खूंटपानी प्रखंड के पंचायत प्रभारियों की बैठक संजय जारिका की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए आजसू के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों की नजर व उम्मीद आजसू पार्टी से है. आने वाले दिनों में संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे. पंचायत स्तर पर समिति गठन करने के पश्चात हर गांव में 15 लोगों की ग्राम समिति बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि आजसू का लक्ष्य अभी भी बाकी है, झारखंड का नव निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति, भू अधिग्रहण पर सात व आठ अप्रैल को राज्य भर के कार्यकर्ताओं से राय ली जायेगी. इसके पश्चात पार्टी इस पर अपना रुख स्पष्ट करेगी. जिलाध्यक्ष छवि महतो ने हर गांव के लोगों को संगठन से जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि आजसू का खरसावां से गहरा नाता है, क्योंकि अलग राज्य सृजन का आंदोलन 1948 को खरसावां से हुआ था. अलग राज्य के आंदोलन की मांग को लेकर राज्य भर से आजसू के कार्यकर्ताओं ने एक जनवरी 1989 को खरसावां में अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र जलाये थे. जिला प्रभारी कन्हैया सिंह ने बैठक में कार्यकर्ताओं की कम उपस्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कार्य करना होगा. बैठक को संजय जारिका, आविद खान, राम रतन महतो, शिव कुमार साह, रघुनाथ पाडेया, कृष्णा केसरी समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version