सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन ठप

/र29 केएसएन 6 : सीनी- खरसावां मुख्य सड़क पर संतारी के पास गिरा पेड़संवाददाताखरसावां. सीनी- खरसावां मुख्य सड़क पर संतारी गांव के पास आम का पुराना पेड़ हवा से गिर गया है. पेड़ गिरने से सीनी- खरसावां मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. वाहनों को दूसरे रास्ते से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:02 AM

/र29 केएसएन 6 : सीनी- खरसावां मुख्य सड़क पर संतारी के पास गिरा पेड़संवाददाताखरसावां. सीनी- खरसावां मुख्य सड़क पर संतारी गांव के पास आम का पुराना पेड़ हवा से गिर गया है. पेड़ गिरने से सीनी- खरसावां मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. वाहनों को दूसरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. समाचार लिखे जाने तक पेड़ को सड़क से नहीं हटाया गया है.

Next Article

Exit mobile version