/र29 केएसएन 11 : हांसदा मौजा में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट का साइडसंवाददाता, खरसावां विस के चालू सत्र में झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के हांसदा मौजा में प्रस्तावित जूपिटर सीमेंट कंपनी को पुन: शुरू कराने का मामला उठाया. विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि जल्द से जल्द प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग विस में सरकार से की गयी है. साथ ही रैयतों ने कंपनी प्रबंधन से साथ ही भू अधिग्रहण के वक्त रैयतों के साथ किये गये लिखित वायदों को पूरा करने और नौकरी की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रैयतों ने कहा है कि वर्ष 2008 में सीमेंट प्लांट की स्थापना के लिए कंपनी ने करीब 109 एकड़ जमीन का भू अधिग्रहण किया, परंतु अब तक कार्य शुरू नहीं किया. प्लांट का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से रैयतों को न तो प्लांट में नौकरी मिली और न ही कंपनी को दिये गये जमीन पर वे पूर्व की तरह खेती कर पा रहे है. ऐसे में रैयतों को कहीं से भी रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. उन्होंने बताया कि सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया है.
लेटेस्ट वीडियो
विस में उठा जूपिटर सीमेंट कंपनी का मामला
/र29 केएसएन 11 : हांसदा मौजा में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट का साइडसंवाददाता, खरसावां विस के चालू सत्र में झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के हांसदा मौजा में प्रस्तावित जूपिटर सीमेंट कंपनी को पुन: शुरू कराने का मामला उठाया. विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि जल्द से जल्द प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कराने की […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए