खरसावां व दलभंगा हाई स्कूल शिक्षकों के पदस्थापना की मांग
*विस में झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने उठाया मामला*खरसावां व दलभंगा हाई स्कूल में प्राचार्या समेत शिक्षकों के सभी पद रिक्त30 केएसएन 1 : दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावांराजकीय उच्च विद्यालय खरसावां व राज्य संपोषित उच्च विद्यालय दलभंगा (कुचाई) में शिक्षकों के सभी पद रिक्त होने का मामला विस में उठा. सोमवार को विस के शून्य काल […]
*विस में झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने उठाया मामला*खरसावां व दलभंगा हाई स्कूल में प्राचार्या समेत शिक्षकों के सभी पद रिक्त30 केएसएन 1 : दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावांराजकीय उच्च विद्यालय खरसावां व राज्य संपोषित उच्च विद्यालय दलभंगा (कुचाई) में शिक्षकों के सभी पद रिक्त होने का मामला विस में उठा. सोमवार को विस के शून्य काल में खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने विस में यह मामला उठाते हुए सरकार से रिक्त पड़े शिक्षकों के पद को भरने की मांग की. श्री गागराई ने कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां में प्राचार्य समेत शिक्षकों के सभी 27 पद रिक्त पड़े हुए है. राज्य संपोषित उच्च विद्यालय दलभंगा (कुचाई) में भी प्राचार्य समेत शिक्षकों के सभी पद रिक्त है. ऐसे में स्कूल में पठन-पाठन का कार्य प्रतिनियुक्त शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा नहीं गया, तो पठन-पाठन की स्थिति और दयनीय हो जायेगी. उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने की मांग की. इस पर सरकार की ओर से पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया गया.