डीएनएस नीरज के निधन पर शोक
खरसावां. प्रभात खबर के पूर्व संपादक डीएनएस नीरज के असामयिक निधन पर खरसावां के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है. खरसावां के डाक बंगला में पत्रकारों की संपन्न हुई बैठक में स्व नीरज की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर स्थानीय पत्रकारों ने कहा कि जन समस्याओं को […]
खरसावां. प्रभात खबर के पूर्व संपादक डीएनएस नीरज के असामयिक निधन पर खरसावां के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है. खरसावां के डाक बंगला में पत्रकारों की संपन्न हुई बैठक में स्व नीरज की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर स्थानीय पत्रकारों ने कहा कि जन समस्याओं को पत्रकारिता के माध्यम से सामने लाने के लिए स्व नीरज को हमेशा याद किया जाता रहेगा. शोक सभा में मुख्य रूप से पिनाकी रंजन, मनोज पति, प्रताप मिश्रा, शचिंद्र दाश, लखिंद्र नायक, अजय महतो समेत कई पत्रकार उपस्थित थे.