पत्रकार ध्रुव नारायण के निधन पर जताया शोक
सरायकेला. जमशेदपुर के पत्रकार ध्रुव नारायण सिंह नीरज के निधन पर सरायकेला के पत्रकारों ने शोक जताया है. इस संबंध में पत्रकारों कि बैठक हुई, जिसमें निधन पर पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखा. मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि स्व नीरज की लेखनी काफी क्रांतिकारी था और वे जनसरोकार के पत्रकारिता करते […]
सरायकेला. जमशेदपुर के पत्रकार ध्रुव नारायण सिंह नीरज के निधन पर सरायकेला के पत्रकारों ने शोक जताया है. इस संबंध में पत्रकारों कि बैठक हुई, जिसमें निधन पर पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखा. मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि स्व नीरज की लेखनी काफी क्रांतिकारी था और वे जनसरोकार के पत्रकारिता करते थे. उनका निधन पत्रकारों के लिए अपुरणीय क्षति है. मौके पर सरायकेला, खरसावां, राजनगर के कई पत्रकार उपस्थित थे.