छात्रवृत्ति को लेकर प्रशिक्षुओं ने सौंपा ज्ञापन
फोटो30 एसकेएल 1 – आवेदन जमा करने के लिए आये प्रशिक्षाणार्थी.प्रतिनिधि, सरायकेलाऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानपोस राउरकेला (ओडि़शा) के प्रशिक्षणार्थियों ने सोमवार को छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लिखित है कि 24 मार्च को छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने के लिए सूचना दी गयी. जिसके अनुसार […]
फोटो30 एसकेएल 1 – आवेदन जमा करने के लिए आये प्रशिक्षाणार्थी.प्रतिनिधि, सरायकेलाऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानपोस राउरकेला (ओडि़शा) के प्रशिक्षणार्थियों ने सोमवार को छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लिखित है कि 24 मार्च को छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने के लिए सूचना दी गयी. जिसके अनुसार 27 मार्च तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी. लेकिन फ ॉर्म में आय, जाति, आवासीय व अंक पत्र का मूल प्रमाण पत्र जमा करने की बात नहीं कही गयी थी. संस्थान के अनुदेशक भगवान दास ने कहा कि अब प्रशिक्षुओं को इतनी दूर से मूल अंक प्रमाण पत्र लाने में देरी भी हुई. जिसके कारण प्रशिक्षुओं का छात्रवृत्ति फॉर्म जमा नहीं लिया जा रहा है. हालांकि बाद में उच्च पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद लगभग 30 प्रशिक्षुओं का छात्रवृत्ति फॉर्म जमा ले लिया गया. जानकारी हो कि ओडि़शा में अध्ययनरत झारखंड के छात्र-छात्राओंको झारखंड सरकार की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जिसके तहत इन प्रशिक्षणार्थियों ने आवेदन जमा किया.