स्वच्छता को लेकर गांव-गांव जागरूक कर रही सृजन स्टील
फोटो30 एसकेएल 4 – लोगों को जागरूक करते.प्रतिनिधि, सरायकेलास्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सृजन स्टील द्वारा स्वच्छता जागरूकता रथ सोमवार को सरायकेला व सीनी के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. रथ में कंपनी के जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्र शर्मा ने रथ के साथ गांव गांव […]
फोटो30 एसकेएल 4 – लोगों को जागरूक करते.प्रतिनिधि, सरायकेलास्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सृजन स्टील द्वारा स्वच्छता जागरूकता रथ सोमवार को सरायकेला व सीनी के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. रथ में कंपनी के जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्र शर्मा ने रथ के साथ गांव गांव जाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी के जीएम संदीप मुरारका ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा जागरूकता रथ रवाना किया गया है. जिसमें रथ गांव-गांव जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा. उन्हों ने बताया कि गंदगी ही कई बीमारियों की जड़ है. इसलिए स्वच्छ रहना जरूरी है. इसलिए स्वच्छता रथ चलाया जा रहा है.