विकलांगों के पेंशन भुगतान की उठी मांग
नीमडीह : कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत हाइतिरुल गांव में ग्राम प्रधान धीरेंद्र नाथ मांझी की अध्यक्षता में जागरूक हो ग्रामीण के बैनर तले ग्राम सभा आयोजित की गयी. जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासभा के सरायकेला-खरसवां जिला महासचिव बासुदेव महतो ने कहा कि जन जागरण के बिना किसी भी समस्या का ठोस समाधान […]
नीमडीह : कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत हाइतिरुल गांव में ग्राम प्रधान धीरेंद्र नाथ मांझी की अध्यक्षता में जागरूक हो ग्रामीण के बैनर तले ग्राम सभा आयोजित की गयी. जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासभा के सरायकेला-खरसवां जिला महासचिव बासुदेव महतो ने कहा कि जन जागरण के बिना किसी भी समस्या का ठोस समाधान नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक होकर अपना काम स्वंय करना होगा. ग्रामसभा में श्री महतो ने जानकारी दिया कि चार साल पूर्व कुकड़ू प्रखंड के लगभग 200 विकलांगों की लंबित पेंशन भुगतान के लिए जिला के उपायुक्त को आवेदन दिया गया था. उपायुक्त कार्यालय के पत्रंक के आधार पर पेंशन भुगतान का आदेश भी निर्गत हुआ. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक पेंशन भुगतान नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि अविलंब पेंशन भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर महसभा के कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष सुसेन कुमार महतो, ब्रजदुलाल महतो, उप मुखिया महेश्वर महतो, जनक कर्मकार, शंभु महतो, प्रताप महतो, मनसुक मांझी, वार्ड सदस्य पांडू मांझी आदि उपस्थित थे.