11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किया जाम, जताया विरोध

सीनी : सीनी रेलवे क्षेत्र में विगत पांच दिनों से विद्युत बाधित रहने के विरोध में मंगलवार की सुबह 8.30 बजे सीनी रेलवे वर्कशॉप के सभी कर्मचारी अपना काम छोड़कर विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे एवं विरोध जताया . विद्युत विभाग कार्यालय में केवल एक तकनीकी कर्मचारी नारद महतो उपस्थित थे. जिन्होंने कुछ भी बोलने से […]

सीनी : सीनी रेलवे क्षेत्र में विगत पांच दिनों से विद्युत बाधित रहने के विरोध में मंगलवार की सुबह 8.30 बजे सीनी रेलवे वर्कशॉप के सभी कर्मचारी अपना काम छोड़कर विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे एवं विरोध जताया . विद्युत विभाग कार्यालय में केवल एक तकनीकी कर्मचारी नारद महतो उपस्थित थे.

जिन्होंने कुछ भी बोलने से अनभिज्ञता जाहिर की. जिसके बाद सभी कर्मचारी आक्रोश में आकर मुख्यपथ पर बैठ गये और सड़क जाम कर दिया. इसके बाद कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के स्थानीय फोरमैन राम विलास गोप को हटाने का नारा लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की. कर्मचारियों का कहना था कि हम दिन को वर्क शॉप में जेनरेटर से काम करते हैं, बिजली बाधित रहने के कारण घर पर थोड़ा भी आराम नहीं मिलता है.

इसके साथ बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. जब तक बिजली नहीं आयेगी, वर्कशॉप में काम-काज ठप रहेगा. एक घंटे के बाद सीनी वर्कशॉप के एइएन सुकुमार राय धरना पर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास किया परंतु विफल रहे. इसके बाद विरोध कर रहे लोगों ने रेलवे प्रशिक्षण केंद्र में जाकर वहां चल रहे जेनरेटर को बंद करवाया. इसके बाद स्थानीय सीनी ओपी प्रभारी अविनाश कुमार धरना स्थल पर पहुंचकर एसपी इंद्रजीत महथा के आदेशानुसार मुख्य पथ जाम कर रहे लोगों को सड़क जाम से हटाया. घटना स्थल पर आरपीएफ के एनके राय, आरपीएफ ओसी आरवी सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी अशोक कु भट्टाचार्य भी पहुंचे.

मांगे पूरी होने का मिला आश्वासन

इस मुद्दे को लेकर दो बजे रेलवे कर्मचारियों ने मंडल विद्युत अभियंता वीके रु लानिया, सीनी वर्कशॉप के एइएन सुकुमार राय, रेलवे आरपीएफ ओसी आरवी सिंह एवं जीआरपी थाना प्रभारी अशोक कुमार भट्टाचार्य भट्टाचार्य की उपस्थिति में 6 सूत्री मांगे रखी गयी.

जिसे रेलवे विद्युत विभाग एवं रेलवे प्रशासन ने पूरा करने का आश्वासन दिया. विद्युत विभाग ने कहा कि विद्युत आपूर्ति रात तक ठीक हो जायेगी. साथ ही अन्य मांगों को भी आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें